Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

Blogger Par custom doamin kaise connect kar? How to connect a custom domain in Blogger In Hindi

blogger को custom domain के साथ kaise connect करे ? How to connect a custom domain a with blogger. blogger में blog बनाना तो बहत ही आसान ...

blogger को custom domain के साथ kaise connect करे? How to connect a custom domain a with blogger.

blogger में blog बनाना तो बहत ही आसान रहता है. और आप आसानी से उस blog publish भी कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसा खर्ष करने की जरू रत नही होती है.

यदि आपको आपके blog को एक बेहतर look देना सहते है और एक unique नाम देना सहते है तो आपके blog पर custom domain को add करना होता है.

Custom domain को add करने के लिए आपको पैसा देना परता है. आप साहे तो उस domain को किसी और site से कम दाम में खरीदकर आपने blog के साथ link कर सकते है.

आज हम इस blog में इसी बिषय में बात करेंगे की आप kaise किसी और site से domain को खरीद कर आपने blog के साथ link कर सकते है.

Blogger Par custom doamin kaise connect kar? How to connect a custom domain in Blogger In Hindi


Domainkya hai? What is a domain

Custom domain खरीदने से पहले हमें ये जाना जरुरी है की domain kya है? जिससे आप domain के बारेमे बेहतर जान सकते है.

इसे तो हम domain के ऊपर पहले ही एक blog article लिख सुके है. जिसके पढ़ कर आप domain के बारेमे जान सकते है.

doamain name: internet के दुनिया मे लोग इस name के मदद से आपके वैबसाइट तक पहस सकते है। हर एक website का एक unique domain name होता है। ताकि लोग doman name को internet browser मे type करके उस साइट मे जा सके। 

domain name हर एक साइट का पहसान होता है। जेसे हामरे साइट का पहसान gyangrih.in जिसके जरिये आप ये post को पड़ रहे है। 

हर एक website किसी एक perticular IP adderss पर साल रहा है। ip address की मदद से ये पता कर सकता है की वो वैबसाइट कहा पर है। 

इसी लिए जब आप domain को hosting से connect करते हो तब आप DNS को change कर ना परता है। ताकि वो domain उस IP address से conect हो सके। 

जब कोई user browser पर उस domain name को type करे तो वो domain name user को उस IP adderss तक पहुसा सके जिस IP से वो domain connect है।

Custom domain क्यों खरीदना साहिये? Why we need to buy a custom domain name?

इसे तो domain खरीदने का एसा बहत से site है. मगर domain खरीदने के लिए best site godaddy.com ही है. जिसके मदद से आप domain को खरीद सकते है.

और आपके blog में लगा कर उसका एक नया look दे सकते है.  इसे में बहत से लगो के मन में ये सबल आये होंगे की free के blog में हमें क्यों पैसा खर्स करने की जरुरत है.

जेसे की हम जानते है की blogger google का product है. और google के blogger platform में आप बहत ही आसानी से free में ही blog बना सकते है और उस blog में आपना content को भी publish कर सकते है.

Blogger में आप जब भी एक free blog create करते है तो आपको blogger के तरफ से free में ही आपको एक subdomain दिया जाता है जिसके मदद से आप आपके blog को live कर सकते है.

लेकिन यदि आप एक custom domain को add करते है अप उसके बाद और भी subdomain को add कर सकते है और blogger की तरह ही आप आपके blog के और domain को बना सकते है.

जेसे हमारे domain name है www. Gyangrih.in और हम साहे तो उसके niche और भी subdomain को add कर सकते है. for example – hindi.gyangrih.in इसी तरह हम जितने सहे उतने ही subdomain को बना सकते है.

अब आप लोग  जान लिया है की domain kya है? custom domain क्यों जरुरी है तो अब हम जान ते है की blogger में domain को kaise add करे.

Blogger में custom domain kaise add करे? How to add a custom domain in Blogger in Hindi?

अब हम step by step जानते है की kaise blogger में custom domain को add kya जा सकता है.

step 1 : पहले आप blogger.com पर login कर ले.

step 2 : login करने के बाद setting पर click करे.

Blogger Par custom doamin kaise connect kar? How to connect a custom domain in Blogger In Hindi


step 3 : setting पर click करने के बाद आपको थोड़ा scroll down करने के बाद ही आपको privacy के निचे आपको publishing का option देखने को मिल्लेंगे.

step 4 : वहा पर आपको custom domain के ऊपर click करना है. और आपको आपके उस domain के name को type करना है जिसे आपने खरीद सुका है.

step 5 : इसके बाद आपको godaddy पर आपके account के साथ login होना है.

Blogger Par custom doamin kaise connect kar? How to connect a custom domain in Blogger In Hindi


step 6: login होने के बाद आपको manage dns पर click करना है. 

Blogger Par custom doamin kaise connect kar? How to connect a custom domain in Blogger In Hindi


step 7 : manage dns में आपको CNAME में type करना है name के niche आपको www को type करना है और उसके साथ value में blogger पर आपके जो भी कोड दिया है उसे type करना है. उसके बाद दुसरे 2nd CNAME में आपको name के niche आपको उसी name को type करना है जो blogger पर है. और साथ ही आपको उसी value को भी type करना है जो आपको blogger पर दिया हवा है.

और आप इसी तरह आपके blog को custom domain के साथ connect कर सकते है.


Conclusion

उमीद है आपको हमर ऑय article blogger पर custom domain kaise add करे पसंद आये होंगे. और आप आसानी से आपके blog में custom domain को add सुके होंगे.

यदि आपको हमारे इस पोस्ट से related किसी भी तरह के कोई भी परिसानी है तो अप हमें comment बॉक्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके प्सरिसानी को सुल्जाने की पूरी कोसिस करेंगे.

और साथ ही यदि आपको हमारे इस article से कुस नया जाने को मिला है तो आप हमारे उस article को आपके दोस्तों के साथ जरुर share करे. हमें भी आपके सहयता की बहत ही जरुँर्ट है.  हमारे इस blog को आगे बढाने के लिए.

ध्यानाबाद ........... gyangrih.

कोई टिप्पणी नहीं