Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

What is an Algorithm In Hindi? Algorithm Example in Hindi?

What is algorithm in Hindi? Algorithm kya hai? algorithm meaning : computer के इस युग में हर कोई computer के बारेमे जानने की इस्स्युक रखते...

What is algorithm in Hindi? Algorithm kya hai?

algorithm meaning: computer के इस युग में हर कोई computer के बारेमे जानने की इस्स्युक रखते है. आज कल हर एक जगह पर सहे वो private job हो या सरकारी job है सभी पर computer के knowledge होना बहत ही जरुरी है.

इसीलिए जब भी कोई भी computer के ऊपर degree लेने की सोचते है तो उन लोगो algorithm meaning के बारेमे समजाते है.

या जब कोई इंसान computer language या programming language सिखने की जाते है तो उन्हें algorithm और flowchart के बारेमे जरुर पढ़ाया जाते है.

क्यों की computer की भासा या programming language में algorithm और flowchart की होना बहत ही जरुरी है. यदि आप एक computer programmer बनना सहते है तो आपको algorithm meaning in Hindi के बारेमे जाना बहत ही जरुरी है.

यदि आप algorithm  के बारेमे नही जानते है तो आज के ये पोस्ट आपके लिए है. क्यों की आज के इस पोस्ट में हम algorithm kya hai? (what is algorithm in computer?) algorithm kisse bana hai? इन सबलो का जबाब देने की कोसिस करेंगे.

जिससे आप algorithm के बारेमे जानने में आसानी होगी.

What is an Algorithm In Hindi? Algorithm Example in Hindi?


Algorithm kya hai? - What is algorithm in Hindi?

algorithm meaning in Hindi: एक programmer जब programming करते है तो वो सबसे पहले उस program का एक algorithm बनाटा है. जिससे की उन को प्रोग्राम करने में आसानी हो सके.

किसी भी तरह के प्रोग्राम या प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए जिन step को बनाया जाता है उन ही step को ही computer के भासा में algorithm कहा जाता है.

जब आप किसी भी एक computer program को बिना किसी logical error के सोल्वे करने के लिए ही उस program को step by step लिखन होता है. इन step को ही उस प्रोग्राम के algorithm कहा जाता है.

Algorithm ये दर्शाता है की उस perticular प्रोग्राम को सोल्वे करने के लिए किन किन step को follow करने की जरुरत पार्टी है. ताकि बिना किसी error के ही उसे सोल्व kya जा सके.

Algorithm example -

मान लीजिये आपके पास दो number है और उस number को add करना है तो उसे आप उसे algorithm के भासा मे kaise लिखेंगे-

इसके लिए आपको ये समजने की जरुरत है की आपको इस सबाल में kya problem है.

इस problem में आपके पास दो number है “a” और “b” जो है input. और जो result है वो होगा a+b जिसे आपको algorithm के माध्यम से calculated करना है.

इसके लिए आपको –

algorithm examples in Hindi

step1:- start

step2:- read a,b

step3:- sum = a+b

step4:-  print sum

step5:-  stop

तो आप इस algorithm examples में देखा की दो number को add करने के लिए हमें किन step को follow करने की जरुरत होती है.

इन step को follow करके कोई भी आसानी से दो number को add कर सकते है.

इसिस्लिये algorithm को बनाया जाता है जिससे की लोग आसानी से उन step को follow करके आपने program को run कर सके.

जब भी आप किसी भी तरह के algorithm को लिखे तब उस algorithm को starting से पहले उसे start और ending के बाद उसमे stop के button जरुरु दे.

अब आप लोगोने जाना की algorithm kya hai? अब हम algorithm के advantage और disadvantage के बारेमे जानते है. जिससे आपको algorithm के बारेमे जानने में आसानी होगी.

Advantage and Disadvantage of algorithm in Hindi?

Advantage of algorithm

1.algorithm के मदद से आप आप्सनी से किसी भी problem के हल आसानी से निकल सकते है. बिना किसी logical error के ही.

2.जब आप एक किसी भी प्रोग्राम के algorithm को निकल ते है तो उसे आसानी से किसी भी programming language में अस्सानी से convert कर सकते है.

3. algorithm के जरिये आप आप किसी और को भी वो प्रोग्राम share कर सकते है जिसे वो ब्यक्ति भी आसानी से आपके प्रोग्राम को समाज सकेंगे.

Disadvantage of algorithm

1.algorithm आप सिर्फ सोते प्रोग्राम के लिए ही आसान होते है. जिससे आप आसानी से हल कर सकेंगे.

2. बड़े प्रोग्राम के लिए algorithm बनाना बहत ही मुस्किल है.

3. जब आप एक बड़े प्रोग्राम के लिए algorithm बनाते है तोउस में algorithm बनाते बक्त बहत समय बर्बाद होते है.

ये थे algorithm के advantage and disadvantage.  इस के अगले पोस्ट में हम flowchart के बर्मे बात करेंगे की flowchart kya hai? algorithm and flowchart in hindi क्यों जरुरी है.

Conclusion

उमीद है आपको हमारे ये article algorithm kya hai? Algorithm kaise banaye? ये जरुर पसंद आये होंगे.

अगर आपको algorithm kya hai? इससे related कोई भी सबल है तो आप हमें niche comment में पुच सकते है.

और आपको हमारे इस article से कुस नया जानने को मिला है तो इस पोस्ट को आपने दोस्त के social media site पर जरुरु share करे.  इससे हमे भी मदद होगी.

ध्यांबाद.

 

कोई टिप्पणी नहीं