Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

what is WordPress In Hindi?- वोर्द्पेव्स क्या hai? wordpress kam kaise karta hai? जानिए हिंदी में?

What is wordpress in hindi? wordpress किया है? जानिए हिन्दी मे।  जो लोग ब्लॉगिंग करते है या ब्लॉगिंग करना के बारेमे सोच रहे है वो लोग wordpr...

What is wordpress in hindi? wordpress किया है? जानिए हिन्दी मे। 


जो लोग ब्लॉगिंग करते है या ब्लॉगिंग करना के बारेमे सोच रहे है वो लोग wordpress का नाम जरूर सुना होगा। आगर आप इसके wordpress के बारेमे नेही सुना है तो आज के इस पोस्ट आपके लिए है। 


आज इस पोस्ट मे हम wordpress के बारे मे जानेगे। wordpress किया है? wordpress कैसे काम करता है? pluging किया है? wordpress free या paid? इन सभी बिषय मे डीटेल मे जानेंगे। 


wordpress एक open source CMS (content management system) tool है। यह एक easy और powerfull CMS (content management system) सॉफ्टवेर है। 


जिसमे आप बेना coding knowledge के ही आसानी से बेहतर वैबसाइट बना सकते है। आयीए जानते है wordpress के बारेमे। 

what is WordPress In Hindi?- वोर्द्पेव्स क्या hai जानिए हिंदी में?


wordpress किया है?/what is wordpress in hindi? 


wordpress एक free open source content management system (CMS) software है।  wordpress को pHp और mysql की मदद से बनाए गए है। 


इस पर bog या website बनाना बहत ही आसान है। इस का जो interface है वो बहत ही ईज़ी रहता है, जिकि मदद से आप आसानी से content को management कर सकेंगे।


जिन कोगो को programming की knowledge नेही है वो लोग भी wordpress की मदद से आसानी से वैबसाइट बना सकते है। 


wordpress एक No1 CMS (Content Management System) software  है। internet पर जीतने भी wwebsite है उनमे से 37.8% लोग wordpress का इस्तेमाल करते है। 

 

internet पर एसी बहत से website है जो wordpress की तरह ही किसी और CMS को इस्तेमाल करते है। जेसे -  drupal, joomla, magento, Blogger, wix

internet पर जीतने भी website उनमे से 59.4% website CMS software के मदद से बने गए है। और बाकी के 40.6% वैबसाइट programming language के मदद से बनाए है। 


आभि के समय मे wordpress को 3000000 से ज्यादा active user है। जो wordpress को इस्तेमाल करते है। 


history of wordpress


1. सन 2003 may 27th को  Matt Mullenweg aur Mike Little ने मिल कर wordpress को पहली बार launch किया था। 


2. इसके बाद may 2004 मे इसमे pluging का feature को add किया जिससे इसमे user को website बनाने मे वुर भी ज्याददा आसानी हो गए। 


3. 2005 मे इसमे wordpress की डेवलपर ने इसमे theme और new admin dashboard को अदद किया ताकि इसके कर्ज्यषमता को और आच्छा कर सके। 


4. 2006 मे matt ने इसके logo के लिए  trademark registration किया। 


5. 2007 मे wordpress 2.1 new user interface, autosave और spelling checking feature को add किया। 


7. 2008-2009 happy cog web desig company ने wordpress को  join किया और बहत ही user friendly dashboard टेयार किया। 


8. 2010 मे wordpress को open source decelare किया गया था। 


9. 2015 2016 मे इसमे REST API को डाला गया ताकि लोगो mobile application बनाने मे मदद हो सके। 

 

wordpress काम कैसे करता है?/ How wordpress work?


जब तक कोई भी content management system (CMS) software नेही आया था तब तक लोग आपने website बनाना किसी भी इंसान के लिए बहत ही मुसकिकिल था, जिन लोगो को progamming की knowledge नेही थी। 


उस बक्त वैबसाइट या ब्लॉग बनाने के काम सिर्फ developer ही करते थे। इसके लिए उन को खुद website को बना ना परता था और उस पर development का काम करते थे। इसमे काफी समय लागता था।


जब से CMS content management system (CMS) आया है तब से लोग आसानी से बिना coding knowledge के ही आफ्ना वैबसाइट खुद ही बना सकते है। 


इसके लिए आपको किसिभी developer को वैबसाइट बनाने को नेही देना परता है। ईदके लिए आपको सब कुस बने बनाया मिल जाते है। इसके लिए आपको theme plging सब कुस मिल जाते है। आपको सिर्फ इससे इस्तेमाल करना परता है। 


इसमे आपको सिर्फ आपके हिस्साब से इसक्कों customize करे की जरूरत है। आपको जेसा साहिए उसी तरह से आप इससे customize करने की है। 


wrodpress पर आप जिस तरह की website सहते है उसी तरह की वैबसाइट बना सकते है। जेसे->


  •     e-commerce site (Online Shopping Site)
  •     Social Networking Site
  •     Video marketing Site
  •     Photo marketing site
  •     NEWS Website
  •     Portfolio site 
  •     Rating Website
  •     eLearning Site
  •     Membership Site
  •     School Collage management Site
  •     Job Portal
  •     Business Website
  •     Earning Site
  •     Personel website
  •     Affiliate marketing Site
  •     Coupons And Deals Site


इसमे आप इन सभी प्रकार के वैबसाइट बना सकेंगे।


pluging किया है?/ what is pluging? 


pluging जिसके मदद से आप आपके वैबसाइट को बेहतर बना सकते है। पुइंग के जरये आप आपके ब्लॉग के feature को भराने की अनुमति देते है। wordpress पर 57,382 pluging उपलव्ध है। 


जो आपने काम को बेहतर करते है। इन प्लुगिंग के जरिये आप आपके ब्लॉग के करज्या क्षमता को बहड़ा सकते है। 

 

wordpress क्यू जरूरी है?/ importants of using wordpress


आभि के समय wordpress दुनिया भर मे 37.8% लोग वोर्द्प्रेस्स का इस्तेमाल करते है। इससिलिए wordpress दुनिया भर मे सबसे ज्यादा use करने वाले CMS software है।   


आभि के समय मे इसमे लगभाग  57,382 से भी ज्यादा प्लागिन है। जिसमे सभी प्लागिंग आपने हिसाब से काम करते है। आपको सिर्फ इसे install करना जरूरी है। 


जो लोग wordpress पर blogging करते है वो लोग प्लागिंग से रूबरू हौवे होंगे। जो लोग blogger पर blogging करते है वो लोग वो लोग इन प्लागिंग के बारेमे इंटना बेहतर नेही जानते होंगे। 


ब्लॉगर पर आपको सभी काम मानुयलीय करना परता है साहे वो SEO हो, या फैर social sharing ही हो।  कियूकी आपके post को rank करने या ज्यादा traffic लाने के ईईए आपको इनकी जरूरत पार्टी है। 


लेकिन wordpress पर आपको इन सभी काम प्लागिंग ही करके देता है। इसके लिए आपको इन सभी को मानुयली जा कर करने की जरूरत नेही पार्टी है। 

 

wordpress कियू इस्तेमाल करे?


ये कूस wordpress की खासियत जो इसे बाकी CMS(content management system) से बेहतर बननेते है। 


  • open source:->


wordpress एक open source software है। जिसे कोई भी अससनी से use कर सकता है। इसकेलिए आपको किसी भी प्रकार के licence की जरूरत नेही पार्टी। आप इसके कोड को modify करके इसे publish भी कर सकते है। 


  • user friendly :->


wordpress एक user friendly CMS सॉफ्टवेर है। ईसे कोई भी इंसान आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसकेलिए आपको developer बनने या developer को पैसा दे कर वैबसाइट निहे बनाना परता है। इसमे आप खुद ही वैबसाइट बना सकते है। 


  • SEO Facility :->


wordpress एसईओ के फैसिलिटी बहत ज्यादा रहता है। SEO वो सीज है जो की एक blogger या SEO developer को आफ्नै website रंक करने के लिए बहत ही जरूरी परता है। wordpress मे बहत से pluging है जो आपकी वैबसाइट को रंक करने मे मदद करता है। Youst SEO ये एक एसा pluging है जो आपकी वैबसाइट के keyword, meta discription, SEO Title, Tages आदि देने की सुबिधा दे राखी है। 

SEO kya Hai? SEO kaise kam karta hai?

  • Low Cost:->


wordpress website बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्स करने की जरूरत नेही पार्टी। आपको sirf dmain और hosting की ही खर्स उसठने की जरूरी होता है। 


  • wordpress users :->


ज़्यादातर users आपने आपने वैबसाइट को wordpress पर ही बनाते है। और बहत से वैबसाइट user है जो आपने साइट को blogger से wordpress पर आते है। जेसे हम , हम भी blogger से wordpress पर आए है। 


  • pluging :->


wordpress को सबसे खास बनाते है इसके pluging। कांटैक्ट फोरम बनने हो या, online shoping site या फिर आपके साइट के SEO को ही बढ़ाने हो इन सभी मे आपको pluging ही आपको आपकी साइट को बनाने मे मदद करता है। 


  • themes :->


user आपने साइट को सिर्फ theme को इन्स्टाल करके अससनी से साइट की look को चंगे कर सकता है। यहा पर आप जब भी साहे तब आप आपके थीम को दूसरे थीम मे switch कर सकते है। आप इसके थीम डिरेक्टरी मे जा कर भी आप आपके थीम को change कर सकते है। या फिर आप किसी और वैबसाइट से भी थीम download कर के इसे इन्स्टाल कर सकते हो।


  • user management:->


आगर आप आपके वैबसाइट को manage नेही कर पा रहे हो तो आप इसके लिए आपकी एक टीम भी बना सकते है। इसमे आप हक टीम बना कर भी काम कर सकते हो।  जेसे admin, author, editor जेसे  हर एक एक अकाउंट बना कर दे सकते हो। 


  • media management :-> 


आप इसमे किसी भी तरह की content जेसे image, video,audio इन सभी प्रकार के content को अपलोड कर सकते हो। आगर आप पहले upload किए हौवे इमेज को भी बाद मे इस्तेमाल आर सकते हो।


  • mobile app :->


wordpress का mobile application WebOS, Android OS, iOS, Windows Phone और Blackberry के लिए उपलब्ध है। 


कुस जरूरी wordpress प्लागिंग /some importent pluging 


wordpress पर सभी काम के लिए एक एक प्लागिंग है। कुस एसे प्लागिंग जो हर एक wordpress user use करते है। 


  •     Yoast SEO – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बेस्ट प्लगइन.
  •     Jetpack – Social media साइट्स पर डायरेक्ट पोस्ट शेयर करने के काम आता है.
  •     WP Super Cache, W3 Total Cache, WP Rocket – वेबसाइट को सुपरफास्ट लोड कराता है.
  •     One Signal Push Notification – सब्सक्राइबर को पोस्ट पब्लिश और अपडेट करने पर नोटिफिकेशन भेजने के लिए.
  •     Google Analytics –  ट्रैफिक पर नज़र रखने में ये बहुत हेल्पफुल है.
  •     Contact Form 7 – विजिटर कमेंट एक्सेप्ट करने के लिए ये फॉर्म प्रोवाइड करता है.
  •     Akismet Anti-Spam  – Spam comments और spam login से ब्लॉग को सुरक्षित रखता है.
  •     ShortPixel Image Optimizer-ये आपके वैबसाइट की image को optimize करते है। 


वोर्द्प्रेस्स के प्रकार / types of wordpress 


wordpress free या paid? ये साबल सभी के मन मे आता है। 


wordpress free है भी और नेही भी!, wordpress दो प्रकार के service देते है। जिसमे आपको दो अलग अलग platfrom का इस्तेमाल होते है। 


wordpress.com 

wordpress.org 


wordpress.com :->


आगर आप बिलकुल फ्री मे wordpress website बनाना सहते है तो आप wordpress.com का इस्तेमाल कर सकते है।  इसमे आपको hosting की जरूरत नेही पार्टी है। इसमे आप बिना जंजात के wordpress वैबसाइट बना सकेंगे। 


ये blogger.com की तरह ही wordpress.com है। इसमे आपके url के पीछे wordpress.com लिखा रहेगा। wordpress.com blogger ki तरह ही काम करता है। 


लेकिन wordpress.com मे आप theme,pluging की इस्तेमाल नेही कर पाएंगे। इसके लिए आपको अलग से पैसा देना परेगा। 


wordpress.org 


आगर आप hosting और domain खरीद कर वैबसाइट बनाना सहते है तो इसकेलिए आपको wordpress.com जरूरत नेही परेगी। कियू की जब आप आपके होस्टिंग पर wordpress इन्स्टाल करते है तो ये wordpress.org पर काम करता है। 


इसमे आपको बहत से advantage मिलते है, जो आपको wordpress.com पर नेही मिलपाते। यहा पर आप wordpress की सभी feature फ्री मे प्राप्त कर सकते है।  


wordpress.com और  wodpress.org का अंतर


जेसे की हम जानते है wordpress.comऔर wordpress.org दोनों ही अलग अलग platform है। आब जानते है इनके बीज के अंतर-


1. wordpress.org यह एक open source CMS software है। इसके मुफ्त मे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसल्के लिए दिर्फ एक डोमैन और होस्टिंग की जरूरत होती है। इसमे आपकी वैबसाइट पर सिर्फ आपकी ही कंट्रोल रहता है। 


2.wordpress.com यह blogger की तरह ही hosting platform है। इस के सभी feature blogger की तरह ही है। 


3. wordpress.org इसे आप आपके हिसाब से customize कर सकते हो। लेकिन wordpress.comको आप कुस्टोमिजे नेही किया जा सकता है। 


4. wordpress.org यह एक self hosted वैबसाइट है लेकिन wordpress.com एक सेल्फ hosted weodpress नेही है। 


wordpress.com vs wordpress.org 

 

1. wordpress.com मे आपको रिर्फ एक subdomain मिलता है जेसे blogger पर मिलता है। लेकिन wordpress.org पर आपको एक फुल्ल डोमैन प्रपट होता है। 


2. wordpress.com पर आपको थीम लिनिटेड मिलते है वही wordpress.org पर आपके थीम की कोई भी लिमितिओन नेही होता है। wordpress.comपर आप 100 टेम ही मिलते है , wordpress.org पर आपको 1500 से भी ज्यादा थीम मिलते है। 


3. wordpress.org पर आपके साइट के मालिक आप खुद ही है वही wordpress.comपर इसके मालिक इसके founder रहते है। wordpress.com पर आपके साइट पर आपके मालिक के द्वारा add भी सलाया जाता है इसे बांध करने के लिए आपको कौस पैसा देना परता है wordpress.com को। 


4. search engine मे भी wordpress.com अफफेक्ट करता है जेसे blogger पर होता है।  यदि आप blogging को महत्त देते है तो आपको wordpress.org पर ही ब्लोग्ग बनाना साहिए होस्टिंग और domain खरीदकर। 


advantage of wordpress-


1. यह एक open source होने के कारण एसे कोई भी आसानीसे फ्री मे साला सकता है और डट ही इसके source code को develop कर सकता  है। 


2. wordpress पर वैबसाइट बनाना सभी के लिए भात ही अस्सन होता है, सहे वो personal website हो या blogging website यस फिर e-commerce साइट हो इस पर आप सभी प्रकार के वैबसाइट बना सकते है। 


3. hosting पर intall करना बहत ही अस्सन है। kiyuki आज कल सभी   hosting पर इसे इन्स्टाल करने की option दिये रहते है। 


4. ये seo friendly होने के कारण आप आसानी से आपके साइट को रंक कर सकते हो। 


5. pluging के option होने के कारण ये आपके साइट की काम को और आसन बना देते है। 


6. इसमे आप बिना coding के ही आसानी से responcive website बना सकते है। 


disadvantage of wordpress-


1. aapko wordpress.org पर काम करना साहिए और इसके लिए आपको hosting और domain खरीदना परता है जीके लिए आपको mounthly या फिर yearly कुस पैसा देना परता है। 


2. ज्यादा pluging का इस्तेमाल नेही कर सकते ho । ज्यादा pluging का इस्तेमाल करने पर आपके साइट की speed कम हो सकती है। 


wordpress पर वैबसाइट केसे बनाए- 


सभी के मन मे एक साबल जरूर आता होगा की website कैसे बानाए? पेहले के समय किसिकों वैबसाइट बानाने होते तो वो लोग developer के मदद लेने परते है। और आगर आप खुद बनाना सहते तो इसकेलिए आपको programming language सीखने की जरूरत पार्टी थी। कियूकी उस समय एसा कोई भी CMS साइट नेही था जिसस्के मदद से आप बिना programming knowledge के ही आफ्ना वैबसाइट बना सके। 


जब cms आया जिसके ये लोगो के बीज बहत ही तेजी से फेलने लागा। इसमे बहत से CMS software आया जेसे - jumla, blogger, wordpress लेकिन इन सभी मे से wordpress सबसे ज्यादा popular हुआ। कियूकी ये ज्यादा user friendly था, और इसमे किसी भी coding की जरूरत नेही थे। 


wordpress मे आपको सब कुस बने बनाया मिलते है, pluging,theme,आपको बस इसे इन्स्टाल करके बस इसके जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करनि होती है। वोर्द्प्रेस्स पर आप किसी भी वैबसाइट को आसानी से बना कर उसे high level website जेसे बना सकते है। 


वोर्द्प्रेस्स की मदद से आप  e-commerce site (Online Shopping Site),Social Networking Site,Job Portal,Business Website,Earning Site,Personel website,Affiliate marketing Site आदि जेसे website को भी आसानी से बना सकते है। wordpress पर सभी साइट के लिए अलग अलग से pluging दे रखा है जिसके मदद से आप आपकी हिसाब से वैबसाइट बना सकते है।


best blogging platfrom कोण सा है? best blogging platfrom Blogger vs wordpress 


जब भी किसी ब्लॉगिंग platfrom के बात करे तो सबसे पहले blogger का ही नाम आता है कियू की blogger से ही blogging का नाम आया है।  तो आए जानते कोण सा bloging platfrom ज्यादा बेहतर है blogger vs wordpress!


1. blogger मे blog बनाने के लिए आपको किसी भी तरफ की पैसा देने की जरूरी नेही है। आपको इसमे सब कुस free मिलता है, वही wordpress मे आपको ठोरा पैसा खर्स करने की जरूरी है। 


2. blogger और wordpress.com इन सोनों मे ही आपको hosting की जरूरत नेही पार्टी। लेकिन wordpress.org पर आपको आपकी वैबसाइट के लिए hosting की जरूरत पार्टी है। 


3. blogger पर आप सिर्फ ब्लॉग ही बना सकते है इसमे सिर्फ एक ही platfrom होता है। वही वोर्द्प्रेस्स पर worepress.com मे आप blog बना सकते है और wordpress.org पर आप website बना सकते है। 


4. blogger पर आपके blog को ज्यादा customize नेही कर सकते हो वही wordpress पर आपके हिस्साब से आपके साइट को customize कर सकते है। 


5. blogger पर आप सिर्फ ब्लोग् ही बना सकते है वही वोर्द्प्रेस्स आप सभी तरह की वैबसाइट बना सकते है। 


conclusion - 


आसा कारता हु की आपको मेरे ये post what is wordpress? wordpress किया है? ये जरूर पसंद आया होगा। और आपको wordpress के बारेमे पूरी जानकारी मिली होगी। और आपको किसी और साइट मे जाकर wordpress के बारेमे ढूंढ ना नेही परेंगे। 


इससे आपको आपकी जौरत की पूरी जानकारी भी मिल जागी और समय की भी बसत होगी। यदि आपको wordpress के बिषय मे कुस भी साबल या परिसानी हो तो आप हामे कमेंट करके जरूर बाटाए। 


आगर आपको हामेरे यह पोस्ट "wordpress किया है? " से कुस जाने को मिला है तो आप इसे आपके दोस्तो के साथ जरूरु शेर करे। 


thank you .................  

    

 

 



कोई टिप्पणी नहीं